पार्क में टहलने जाते समय हुई घटना इस सम्बन्ध में जितेन्द्र सिंह बिसेन ने बताया कि वो रोज की तरह रात का खाना खाकर घर से बाहर पार्क में टहलने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग आये और मेरे हाथ में इंजेक्शन लगाकर चले गए। इसपर मुझे बेचैनी होने लगी तो तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने चेकअप किया है। शरीर में अभी भी कंपन और घबराहट महसूस हो रही है।
डॉक्टर्स ने दी जानकारी इस सम्बन्ध में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि हमने जितेंद्र सिंह बिसेन का चेकअप किया गया है और जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिया गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। सम्भवता कोई दवा या वायरस भी हो सकता है। एक हफ्ते बाद जब रिपोर्ट आएगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बॉडी में कुछ इंजेक्ट भी किया गया या नहीं।