वाराणसी

Varanasi News : रथयात्रा से गोदौलिया तक चला अतिक्रमण अभियान, दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप

Varanasi News : वाराणसी में रथयात्रा मेले के आयोजन को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। वहीं इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम टास्क फ़ोर्स ने 6 किलो प्लास्टिक जब्त कर 25 सौ का जुर्माना लगाया।

वाराणसीJun 18, 2023 / 01:17 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi News

Varanasi News : शहर में सुगम यातयात व्यवस्था में रोड़ा बने अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम की टास्क फोर्स लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में नगर निगम की टास्क फोर्स ने नगर निगम के रथयात्रा क्षेत्र से गोदौलिया तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया।
पटरी कराई खाली

नगर निगम की अतिक्रमण टास्क फोर्स प्रभारी कर्नल राघवेन्द्रनाथ मौर्या के नेतृत्व में रथयात्रा पहुंची थी। उनके साथ अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे। रथयात्रा मेले के दृष्टिगत रथयात्रा से लक्सा और लक्सा से गोदौलिया तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। सी दौरान लाउड हेलर से अनाउसंमेंट कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण अहटवाया गया और पटरी खाली करवाई गई।
रस्ते में खड़े वेंडरों को हटवाया

इस दौरान नगर निगम का वेंडिन जोन छोड़कर अन्यत्र दुकान लगाने वाले वेंडरों को भी मार्ग से हटाकर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया। इस दौरान पर पटरी पर अतिक्रमण किए कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया और जुर्माना भी वसूला गया।
वसूला गया 8 हजार जुर्माना

इस दौरान अतिक्रमणकारियों से टास्क फोर्स ने 8,850 रुपए जुर्माना भी वसूला और दो गाड़ी लावारिस अतिक्रमण को जब्त भी किया। नार निगम के अतिक्रमण निरीक्षक ने सभी को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी है।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : रथयात्रा से गोदौलिया तक चला अतिक्रमण अभियान, दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.