scriptVaranasi News : कांग्रेस नेत्री रोशनी को कोर्ट ने किया फरार घोषित…संघ स्वयंसेवक के घर चढ़कर मारपीट करने का है मामला | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News : कांग्रेस नेत्री रोशनी को कोर्ट ने किया फरार घोषित…संघ स्वयंसेवक के घर चढ़कर मारपीट करने का है मामला

कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल की सोशल मीडिया पर संघ के स्वयंसेवक से बहस हुई थी, इसके बाद रोशनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजेश सिंह के घर चढ़ कर उनके परिजनों को ललकारने लगीं। इतना ही नहीं भीड़ में शामिल उसके पति कुशल जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ राजेश , उनकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट किया। इस घटना के बाद पीड़ित राजेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।

वाराणसीOct 25, 2024 / 11:40 pm

anoop shukla

वाराणसी में कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल को वाराणसी कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। कोर्ट ने विवेचना अधिकारी को आदेश दिया है कि रोशनी के घर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा की जाए।रोशनी, जो कि न्यू कॉलोनी ककरमत्ता की निवासी हैं, पर यह कार्रवाई 15 सितंबर 2024 को लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में भाजपा समर्थक राजेश सिंह के घर जाकर हंगामा करने और मारपीट के मामले में की गई है। इस संबंध में राजेश सिंह की पत्नी द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था।

रोशनी लगातार है अनुपस्थित, कुर्की का आदेश जारी

सिविल जज (सीनियर डिवीजन), एफटीसी युगल शंभू की अदालत में अनु सिंह द्वारा दर्ज मुकदमे की सुनवाई चल रही है। कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल की लगातार अनुपस्थिति के कारण कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया है। कोर्ट ने रोशनी के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया है कि उनके घर और सार्वजनिक स्थानों पर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा की जाए।

15 सितंबर को दिन दहाड़े सैकड़ों लोगों के साथ संघ स्वयंसेवक के घर चढ़ी

कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल 15 सितंबर 2024 को अपने समर्थकों के साथ प्रेमचंद नगर कॉलोनी पहुंची थीं। उन्होंने राजेश सिंह पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अश्लील कमेंट और पोस्ट करने का आरोप लगाया था, जिससे वहां हंगामा हुआ। इस दौरान, राजेश सिंह के बाहर आने पर रोशनी और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी।घटना के बाद पुलिस ने रोशनी की शिकायत पर राजेश सिंह से पूछताछ की थी। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर हंगामा किया और धरना दिया। स्थिति को संभालने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा को मौके पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद, देर रात रोशनी और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई थी, जिससे माहौल शांत हुआ। राजेश की पत्नी अनु ने मारपीट, घर में तोड़फोड़ और 20,000 रुपये की सोने की चेन की लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।

7 अक्टूबर को जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट

कोर्ट के अनुसार, रोशनी कुशल जायसवाल क्राइम संख्या 331/24 के तहत विभिन्न धाराओं में फरार चल रही हैं। वे न तो गिरफ्तार हुईं और न ही न्यायालय के समक्ष पेश हुईं। इसी कारण, 7 अक्टूबर को कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जब रोशनी का कोई पता नहीं चला, तो अब उनके खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई की जा रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है। अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि रोशनी कुशल जायसवाल जल्द ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : कांग्रेस नेत्री रोशनी को कोर्ट ने किया फरार घोषित…संघ स्वयंसेवक के घर चढ़कर मारपीट करने का है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो