वाराणसी

Varanasi News: मुख्यमंत्री आज वाराणसी में…बिताएंगे तीन घंटे, दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान सीएम तीन घंटे काशी में रहेंगे और दो कार्यक्रमो में शामिल होंगे और दर्शन पूजन करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

वाराणसीOct 27, 2024 / 09:59 am

anoop shukla

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान सीएम तीन घंटे काशी में रहेंगे और दो कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।यहां से वह काशी के कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन उतरेगा। यहां से वाया सड़क वह संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। करीब एक घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे। यहां से सीधे काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन पूजन करेंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

सर्किट हाउस में अधिकारियों, पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

यहां से सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों और अफसरों से मुलाकात करेंगे। सर्किट हाउस से वाया सड़क बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। रास्ते में हरहुआ में हनुमान मंदिर में दर्शन कर लखनऊ के लिए करीब दो बजे रवाना हो जाएंगे।बताते चलें कि सीएम योगी दीक्षांत मंडप कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशभर के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बाबा कालभैरव के दरबार में जाएंगे फिर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News: मुख्यमंत्री आज वाराणसी में…बिताएंगे तीन घंटे, दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.