वाराणसी

Varanasi News : विश्वनाथ मंदिर हादसे पर हुई बड़ी कारवाई…चार दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

सोमवार को सप्तऋषि आरती के बाद स्पर्श दर्शन के समय एक महिला के मंदिर के गर्भगृह में अरघे में गिरने के मामले में वाराणसी के 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं गैर जनपद के 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के लिए उनके जनपद के अधिकारियों को लिखा गया है।

वाराणसीOct 10, 2024 / 08:14 pm

anoop shukla

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में बीते सात अक्तूबर को धक्कामुक्की के दौरान दो श्रद्धालुओं के बाबा के अरघे में गिरने की घटना के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। घटना में आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। जबकि आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया के तीन पुलिसकर्मियों के निंलबन के लिए वहां के एसपी को संस्तुति पत्र भेजा है।

कारवाई की जद में आए ये पुलिसकर्मी

कार्रवाई की जद में चार दरोगा सुरेशचंद्र द्विवेदी, रमाकांत राय, अजीत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, सिपाही भूपेश यादव, वंदना सरोज, सुनैना और प्रीति हैं। एसआई सुरेशचंद्र द्विवेदी और चारों सिपाही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के हैं, जिनका निलंबन डीसीपी सुरक्षा की संस्तुति पर हुई है। जबकि बलिया के उपनिरीक्षक रमाकांत राय, आजमगढ़ के अजीत कुमार सिंह, गाजीपुर के दुर्गेश कुमार के निलंबन की संस्तुति की गई है।

मंदिर के वेबसाइट पर लाइव होने लगी थी घटना

सात अक्तूबर, सोमवार को बाबा के स्पर्श दर्शन के दौरान उत्तरी द्वार से श्रद्धालु गर्भगृह में दाखिल होने लगे। इस दौरान धक्कामुक्की के बीच एक महिला अरघे में गिर पड़ी। पीछे खड़ा पुरुष भी अरघे में महिला के ऊपर गिर पड़ा था। दोनों को चोटें भी आईं थीं। मंदिर के वेबसाइट पर लाइव दर्शन का प्रसारण हो रहा था। यह घटना भी लाइव हो गई। इसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की बात कही गई थी।डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गर्भगृह और बाहर थी। स्पर्श दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में इनकी लापरवाही मिली।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : विश्वनाथ मंदिर हादसे पर हुई बड़ी कारवाई…चार दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.