ये भी पढ़ें- कानपुरः जिस जेसीबी ने पुलिस को था घेरा, उसी से विकास के किले को ढहाया, देखते रहे पिता हैं सभी सुविधाएं- मकान के अंदर सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है जिससे प्रियंका को घर जैसा मससूस हो। इस मकान में एक लॉबी बनाई गई है। यहां उनके समर्थक व अन्य लोग आकर बैठ सकते हैं। एक फैमिली पिक लगाई गई है, जिसमें इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी दिख रही हैं। इसके साथ घर के अंदर एक ऑफिस बनाया गया है। घर में दो बेडरूम भी हैं। हर कमरे में प्रियंका गांधी और उनके परिवार की तस्वीरें हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटरः सवाल टालता रहा संदिग्ध पुलिसकर्मी, कहा- अधिकारी से जाकर पूछें पुनीत मिश्र ने किया जिला अध्यक्ष से संपर्क- वाराणसी के बजरडीहा इलाके में रहने वाले पुनीत मिश्र ने हाल ही में यह घर बनवायाहै। पुनीत ने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष कांग्रेस से संपर्क किया है। उनका कहना है कि वाराणसी में रहकर यूपी के सियासत में अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है। फिलहाल प्रियंका गांधी की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुनीत का यह उपहार वह स्वीकारती है या नहीं, यह आगे पता चलेगा।