किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, “किन्नर समाज के मुद्दों को लेकर हम वाराणसी की जनता के बीच में जाएंगे। हमारे समाज को आरक्षण मिले, हमें भी लोकसभा और विधानसभा निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिले। यह हमारी प्रमुख मांग है। हम समाज की मुख्य धारा में रहकर जीना चाहते हैं। बीते सालाें में हमारे अधिकारों के बारे में कुछ भी ध्यान नहीं दिया गया।”
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, “बीफ खाने वालों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में बुला लिया गया, लेकिन हमारे संघर्षों को नजरअंदाज करते हुए हमें आमंत्रण तक नहीं दिया गया और ना ही ट्रस्ट में जगह दी गई। इसलिए हिंदू जन जागृति के उद्देश्य से हमने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। वाराणसी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में इसी वजह से उतारा है।”
यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर आजाद काे मिला स्वामी प्रसाद का सर्मथन, भीम आर्मी चीफ का रिएक्शन आया सामने
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, “बीफ खाने वालों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में बुला लिया गया, लेकिन हमारे संघर्षों को नजरअंदाज करते हुए हमें आमंत्रण तक नहीं दिया गया और ना ही ट्रस्ट में जगह दी गई। इसलिए हिंदू जन जागृति के उद्देश्य से हमने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। वाराणसी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में इसी वजह से उतारा है।”