वाराणसी

वाराणसी जम्मू के लिए आज से इंडिगो की सीधी उड़ान, टाइमिंग और किराया जानें

Varanasi Jammu direct flight खुशखबर। अब वाराणसी की जनता मां वैष्णो देवी के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। 31 मार्च से वाराणसी जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। जानें कि, इस सुविधा से क्या फायदें है। क्या किराया है, क्या उड़ान का समय है। और अन्य बातें जानें

वाराणसीMar 31, 2022 / 01:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

वाराणसी की जनता के लिए खुशखबर। अब वाराणसी की जनता मां वैष्णो देवी के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। 31 मार्च यानि आज से वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। अभी तक अपडेट में कुल 40 यात्रियों ने जम्मू के लिए बुकिंग करा लिया है। यह विमान सेवा वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी। और शाम 5.40 बजे जम्मू पहुंच जाएगा। वाराणसी से अगर किसी को मां वैष्णो देवी का दर्शन करना होता है तो उसे सिर्फ रेलवे की ही सुविधा उपलब्ध थी। जिसके जरिए मां के दरबार में आसानी से जाया जा सकता था। पर अब वाराणसी से जम्मू के बीच इंडिगो की विमान सेवा आज से शुरू हो रही है। जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार से लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे बाबतपुर से इंडिगो का विमान जम्मू के लिए अपनी पहली उड़ान भरेगा।
जम्मू के लिए आज से हवाई सेवा शुरू

इंडिगो एयरलाइंस मैनेजर अंकुर ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के लिए 29 मार्च से विमान सेवा शुरू होनी थी, पर कुछ तकनीकी खामियों के कारण सेवा रद्द कर दो अप्रैल से शुरू किया जाना था। अब इसे 31 मार्च यानी आज से ही शुरू किया जा रहा है। अभी तक कुल 40 यात्रियों ने जम्मू के लिए बुकिंग किया है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, तब चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे क्या होगा जानें

अभी तक दिल्ली से जाना होता था जम्मू

अभी तक वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। यात्री वाया दिल्ली होकर जाते थे। वाराणसी-जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी पर कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी, कुशीनगर-जम्मू के बीच उड़ानें शीघ्र 20 जिलों को मिलेगा लाभ, आसानी से कर सकेंगे मां वैष्णों देवी के दर्शन

वाराणसी जम्मू का हवाई किराया

वाराणसी से जम्मू जाने वाला इंडिगो का विमान हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगा। विमान शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा। वहीं शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी जम्मू विमान का किराया चार से साढ़े चार हजार के बीच है। हालांकि फ्लैक्सी होने के कारण घटता-बढ़ता रहता है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी जम्मू के लिए आज से इंडिगो की सीधी उड़ान, टाइमिंग और किराया जानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.