चार श्रेणियों में पुरस्कार मिलने की ये रही खास वजह कोरोना महामारी के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्तर से कुशल प्रबंधन व श्रेष्ठ कार्य के लिए कोविड इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर वाराणसी, इंटीग्रेटेड वॉर रूम के रूप में कार्य करता रहा। यहीं से जिला प्रशासन, आपात सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग, टेलीमेडिसिन, नगर निगम संबंधित सुविधाएं, खाद्य आपूर्ति आदि का संयोजन किया गया। इतना ही नहीं जियोग्रफिकल इंफारमेशन सिस्टम (जीआईएस) के माध्यम से संक्रमितों की ट्रैकिंग, क्लस्टर मैपिंग जैसे कार्य भी संपादित किए गए। साथ ही वाराणसी स्मार्ट सिटी के स्तर से ड्रोन की मदद से कंटेनमेंट जोन के सैनिटाइजेशन व दवाओं की आपूर्, सेफ काशी, सिटी सर्विलांस, हॉस्पिटल मॉनिटरिंग जैसे कार्य भी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्तर से हीकिए गए।
जल संरक्षण के लिए वॉटर श्रेणी में भी पुरस्कृत वाराणसी स्मार्ट सिटी को कुशल कार्यप्रणाली तथा परियोजनाओं के क्रियान्वन के लिए स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड व द्वितीय चरण में चयनित होने वाले शहरों में सिटी अवार्ड और जल संरक्षण के लिए वॉटर श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर वाराणसी स्मार्ट सिटी से महाप्रबंधक-वित्त एवं लेखा संदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया व जीआईएस प्रबंधक डॉ. संतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। पूरी टीम भविष्य में भी ऐसे ही काम करती रहेगी
इस मौके पर वाराणसी स्मार्ट सिटी से महाप्रबंधक-वित्त एवं लेखा संदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया व जीआईएस प्रबंधक डॉ. संतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। पूरी टीम भविष्य में भी ऐसे ही काम करती रहेगी
“यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि वाराणसी स्मार्ट सिटी को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। ऐसे पुरस्कार जिम्मेदारियां और बढ़ाते हैं। ऐसे में पूरी टीम भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करती रहेगी।”-प्रणय सिंह, नगर आयुक्त व सीईओ
काशी की जनता का सम्मान है
“ये काशी की जनता का सम्मान है। इसके लिए सभी काशीवासियों को शुभकामनाएं।”-डॉ डी वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक
“ये काशी की जनता का सम्मान है। इसके लिए सभी काशीवासियों को शुभकामनाएं।”-डॉ डी वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक