वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले बाबुओं को जेल भेजा जाएगा।पुलिसकर्मियों को अपने कार्य जैसे टीए भुगतान, मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए पुलिस कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ें।इस कारण प्रत्येक माह सैनिक सम्मेलन होगा, जिसमें पुलिस कर्मियों से लिपिकों का फीडबैक मांगा जाएगा।
यह भी पढ़ें
कोर्ट ने दिया बसपा के पूर्व विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश, पुलिस ने नहीं की थी कारवाई
कमिश्नरेट स्तर पर किसी पुलिसकर्मी की फाइल लंबित न हो
बुधवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के निस्तारित, लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान कहा कि कोई भी पत्रावली (फाइल) अनावश्यक रूप से लंबित मिली तो संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्रवाई तय है। पुलिस कर्मचारी थानों में 24 घंटे कार्य करते हैं, उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है। कमिश्नरेट स्तर पर किसी भी कर्मचारी के पेंशन भुगतान और मृतक आश्रित भर्ती संबंधित फाइल अनावश्यक लंबित नहीं हो। यह भी पढ़ें