1996 से जुड़े थे भाजपा से कृष्णकांत कुन्नू से जब patrika.com से बात कि तो उन्होंने बताया कि 1996 से भाजपा का कार्यकर्ता था और 1998 में में युवा मोर्चा का मंडल प्रभारी बनाया गया। उसके बाद कई सारी जिम्मेदारियों को पार्टी की निभाया पर पार्टी ने आज मुझे निष्कासित कर दिया।
मन से भाजपाई कृष्णकांत कुन्नू ने कहा कि पार्टी ने भले ही मुझे निष्कासित कर दिया हो पर मै मन से भाजपाई हूं, यदि चुनाव जीतने के बाद भाजपा मेरा निष्कासन वापस लेकर मुझे दोबार पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराएगी तो सहर्ष उसे स्वीकार करूंगा।
सपा प्रत्याशी के साथ वायरल हुई फोटो कृष्णकांत कुन्नू के भाजपा से निकाले जाने की सूचना के बाद ही सपा के मेयर प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह उनके घर पहुंचे और दोनों में काफी देर तक कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई। इस सम्बन्ध में कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि मै पार्षदी का चुनाव लड़ रहा हूं ऐसे में सभी प्रत्याशी मेरे घर आएँगे क्योंकि मै निर्दल हूं और भाजपा से भी अब कोई नाता नहीं है मेरा।