वाराणसी

फरवरी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना

वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को घना कोहरा छा गया। घना कोहरा छाए रहने की वजह से यातायात संचालन में भी परेशानी होने लगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो फरवरी के बाद यानी तीन और चार फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

वाराणसीFeb 01, 2022 / 08:53 pm

Karishma Lalwani

UP Weather to Change again Rain Alert on 3rd and 4th February

वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को घना कोहरा छा गया। घना कोहरा छाए रहने की वजह से यातायात संचालन में भी परेशानी होने लगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो फरवरी के बाद यानी तीन और चार फरवरी को बारिश होने की संभावना है। वाराणसी व आसपास के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका रुख जम्मू-कश्मीर की ओर है। इससे एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। करीब एक हफ्ते तक बादल छाए रहेंगे।
दो फरवरी के बाद बदलेगा मौसम

एसएन पांडेय ने कहा कि सर्द हवाओं का असर दो से तीन दिन तक रहेगा। दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी जिलों के साथ-साथ पूर्वी जिलों में भी देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22-25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बनने से तीन फरवरी से प्रदेश में बदली के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

अब सोने की तरह चांदी में भी होगा निवेश, जानें क्या है सिल्वर ईटीएफ और कैसे लगा सकते हैं इसमें पैसा

यह भी पढ़ें

Cashless Health Scheme- यूपी के सरकारी कर्मचारी ऐसे उठाये कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ, ये है पंजीकरण का तरीका

पूर्वांचल में स्ट्रांग सरफेस विंड सक्रिय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पूर्वी जिले में स्ट्रांग सरफेस विंड सक्रिय है। इससे ज्यादा ठंड का ऐहसास हो रहा है।

Hindi News / Varanasi / फरवरी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.