गर्मी ज्यादा दिन नहीं बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तूफान का असर आज रात से ही कम हो जाएगा। इसके बाद कल से हल्की-फुल्की या न के बराबर बारिश होगी। हालांकि गर्मी अब ज्यादा दिन नहीं बची है। इसलिए मॉनसून के लौटने से पहले ही उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो सकती है।
वाराणसी की हवा में सुधार बारिश की वजह से वाराणसी की हवा काफी बेहतर हो गई है। पहली बार बीएचयू की हवा में प्रदूषण का सबसे निम्नतम स्तर 11 अंक पर पहुंच गया। वाराणसी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स भी 23 अंक दर्ज किया गया। वहीं एक्यूआई 32 अंकों के साथ शहर का सबसे प्रदूषित इलाका अर्दली बाजार रहा।