बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान बढ़ रहा मैदानी इलाकों की ओर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा गुलाब तूफान अब धीरे-धीरे मैदानी इलाके की ओर बढ़ रहा है। हालांकि तटीय इलाकाें से टकराने के बाद इसकी गति में काफी कमी आई है। मगर, पटना, राची, रायपुर आदि क्षेत्रों में बारिश कराने वाले बादल ही उत्तर प्रदेश तक पहुंच सकते हैं। एक या दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।
हवा में सुधार वाराणसी की हवा में सुधार हुआ है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 46 अंक तक गया है। शहर के सबसे प्रदूषित एरिया अर्दली बाजार में यह सबसे अधिक 53 अंक, मलदहिया में 51, भेलूपुर में 43 और बीएचयू में 38 अंक तक गया। पॉल्यूशन लेवल कम होने से संतोषजनक स्थिति बनी हुई है।