वाराणसी

UP Rain: धनतेरस पर करवट लेगा का मौसम, यूपी में झमाझम बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

UP Weather Forecast 28 October 2024: इस समय उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग बना है। जहां दिन में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है, तो वहीं रात में हल्की ठंड होने लगी है। इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी है। बार फिर से मौसम विभाग (IMD) ने दर्जन भर जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

वाराणसीOct 28, 2024 / 07:23 am

Krishna Rai

UP weather alert: यूपी में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। मौसम का मिजाज बिलकुल समझ से परे है। दिन के समय ठीकठाक गर्मी पड़ रही है और दिन में तेज धूप खिल रही है, तो वहीं रात में ठंड से ठिठुरन हो रही है। इस बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन अब तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से मौसम में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते कई दिनों से प्रदेश में मौसम का कई रूप देखने को मिला है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद जताई है।
यहां हो सकती है बारिश
UP Weather: मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 28 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। वहीं, दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक वाराणसी और प्रयागराज रीजन में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संतरविदास नगर, कौशांबी, चित्रकूट में भी बारिश हो सकती है।
वहीं 29 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। इसके बाद 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: धनतेरस पर करवट लेगा का मौसम, यूपी में झमाझम बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.