
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में पेश किया जायेगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। वाराणसी और प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।
वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। वाराणसी के एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि हम सीएम, डीजीपी यूपी पुलिस और सीपी वाराणसी के निर्देशानुसार लगातार फ्लैग मार्च करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपराध पर नियंत्रण हो, पुलिस की दृश्यता बढ़े और लोग सड़कों पर सुरक्षित महसूस करें और कानून व्यवस्था बनी रहे। वाराणसी में माहौल शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि व्यवस्थाएं पहले से ही की जा चुकी हैं। हम बातचीत से समाधान निकालते हैं। हम सभी हितधारकों से भी बातचीत करेंगे। हमने किसानों के मुद्दे और सभी त्योहारों को मैनेज किया है, और हम इसे भी मैनेज करेंगे।
केंद्र सरकार बुधवार, 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पेश करने वाली है। सरकार का कहना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन को सुनिश्चित करेगा। हालांकि, देशभर में पहले ही इस विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। विपक्षी नेताओं का मानना है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय की अधिकारिक स्थिति को कमजोर करेगा और वक्फ संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाएगा।
वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए वक्फ बोर्ड गठित किए गए हैं। देशभर में लगभग 30 संगठन हैं जो विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वक्फ संपत्तियों का संचालन करते हैं। सभी वक्फ बोर्ड वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत कार्यरत हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया था।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Apr 2025 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
