वाराणसी

बड़ी खबर : क्या खत्म हो गया सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन ? जारी की पार्षदों की लिस्ट

UP Nikay Chunav : वाराणसी में नगर निगम चुनाव को लेकर छोटे दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। सुभासपा ने जहां बुधवार को ही अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया वहीं अपना दल कमेरावादी ने 20 पदों पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जबकि सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अभी अपनी लिस्ट नहीं जारी की है।

वाराणसीApr 12, 2023 / 10:47 pm

SAIYED FAIZ

बड़ी खबर : क्या खत्म हो गया सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन ? जारी की पार्षदों की लिस्ट

UP Nikay Chunav : वाराणसी में नगर निगम चुनाव को लेकर छोटे दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। सुभासपा ने जहां बुधवार को ही अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया वहीं अपना दल कमेरावादी ने 20 पदों पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जबकि सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अभी अपनी लिस्ट नहीं जारी की है।
वाराणसी। विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने सबसे पड़ा उलटफेर सिराथू सीट पर किया था, जहां अपना दल की डॉ पल्लवी पटेल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को धूल चटाई थी। लेकिन अब शायद इस गठबंधन में खटास आ गयी है। ऐसा हम नहीं आज वाराणसी के 100 पार्षद सीट में से 20 पर अपना दल कमेरावादी की प्रत्याशी घोषणा ने इसे बल दिया है।
गठबंधन खत्म हो गया क्या ? के सवाल पर चुप रहे जिलाध्यक्ष

अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बुधवार की शाम वाराणसी नगर निगम की 100 में से 20 सीटों पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इस बाबत जब patrika.com ने जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल से बात की तो उन्होंने सहमति जताई, लेकिन जब पूछा गया कि क्या कमेरावादी ने सपा से किनारा कर लिया है तो इसपर उन्होंने को जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि हमने लिस्ट जारी की है कोई गठबंधन नहीं टूटा है।
20 प्रत्याशियों की जारी हुई लिस्ट

अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल की अनुमति से आज वाराणसी नगर निगम चुनाव प्रभारी राजेश पटेल ने नगर निगम की 20 सीटों पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की है।
दो दिन में मेयर पद की होगी घोषणा

जिलाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन में राष्ट्रीय कोर कमेटी के मंथन के बाद वाराणसी नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। उन्हने कहा कि कमेरावादी वाराणसी में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
पहली सूची में इन वार्डों में चुने गए प्रत्याशी

पहली सूची में अपना दल (कमेरावादी) 20 वार्डों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमे सभी वार्डों के नाम और प्रत्याशियों की सूची निम्नवत है –

1 – वार्ड नंबर 6 मंडुआडीह (सुरक्षित) से साजन कुमार सोनकर

2 – वार्ड नंबर 14 गणेशपुर से प्रमोद कुमार सिंह।

3 – वार्ड नंबर 16 सरसौली से सच्चिदानंद ब्रह्मकारी।

4 – वार्ड नंबर 33 करौंदी से संतोष पटेल।
5 – वार्ड नंबर 56 मीरापुर बसहिं से इंजिनियर आकांक्षा सिंह पटेल।

6 – वार्ड नंबर 7 छित्तूपुर से जितेनु मौर्या।

7 – वार्ड नंबर 10 शिवपुरवा से सुषमा पटेल।

8 – वार्ड नंबर 12 गोलाघाट (रामनगर) से नगीना देवी।
9 – वार्ड नंबर 15 राजघाट से संगीता दुबे।

10 – वार्ड नंबर 23 सीरगोवर्धनपुर से प्रीति यादव।

11 – वार्ड नंबर 28 सरायनंदन से संजय केशरी।

12 – वार्ड नंबर 24 से कलावती बिन्द।
13 – वार्ड नंबर 34 नदेसर से रामनाथ चौहान।

14 –वार्ड नंबर 36 चौकाघाट से सदानंद कुशवाहा।

15 – वार्ड नंबर 40 चेतगंज से संदीप गुप्ता।

16 – वार्ड नंबर 46 पिशाचमोचन से गणेश चौबे।
17 – वार्ड नंबर 45 जोल्हा उत्तरी से मुस्तकीम अंसारी।

18 – वार्ड नंबर 47 बिरदोपुर से किरन देवी।

19 – वार्ड नंबर 48 सुजाबाद-डोमरी से सविता पटेल।

20 – वार्ड नंबर 51 भेलूपुर से सुलेखा शर्मा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Hindi News / Varanasi / बड़ी खबर : क्या खत्म हो गया सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन ? जारी की पार्षदों की लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.