प्रदेश के उपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने डीजीजी ओपी सिंह व उपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को पत्र लिख कर बढ़ी हुई दर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में प्रयागराज पुलिस के काफी समय से बंदियों को मिलने वाली खुराक के दाम बढ़ाने के अनुरोध का हवाला देते हुए ही नया आदेश जारी किया है। आदेश में साफ लिखा है कि पुलिस अभिरक्षा में रखे गये बंदियों को एक टाइम का खाने खिलाने के लिए पांच रुपये दिये जाते थे और दो बार खान खिलाया तो 10 रुपये मिलते थे। पत्र में लिख गया है कि 27 साल बाद इस दर में वृद्धि की जा रही है। शासन के नये निर्देश के अनुसार पुलिस को अब बड़ी हुई रकम मिलने लगेगी। बड़ी बात है कि इस महंगाई में 25 रुपये में एक समय का खान उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ
अखिर कैसे भरता था बंदियों का पेट
पुलिस सूत्रों की माने तो थाने के मेस में बनने वाला खाना ही बंदियों को खिलाया जाता था। सभी जगहों पर पांच रुपये में अच्छी चाय नहीं मिल पाती है ऐसे में पांच रुपये में बंदियों का पेट कैसे भरा जाता। नयी रकम में भी पेट भरने में नाकाफी है लेकिन विचाराधीन बंदियों की जिम्मेदारी थाने की होती है इसलिए पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही बंदियों का पेट भरते थे।
यह भी पढ़े:-फर्जी तरीके से गनर लेकर घूम रहे व्यक्ति ने थाने में कही ऐसी बात की उड़ गये पुलिस के होश
पुलिस सूत्रों की माने तो थाने के मेस में बनने वाला खाना ही बंदियों को खिलाया जाता था। सभी जगहों पर पांच रुपये में अच्छी चाय नहीं मिल पाती है ऐसे में पांच रुपये में बंदियों का पेट कैसे भरा जाता। नयी रकम में भी पेट भरने में नाकाफी है लेकिन विचाराधीन बंदियों की जिम्मेदारी थाने की होती है इसलिए पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही बंदियों का पेट भरते थे।
यह भी पढ़े:-फर्जी तरीके से गनर लेकर घूम रहे व्यक्ति ने थाने में कही ऐसी बात की उड़ गये पुलिस के होश