वाराणसी

वक्फ बोर्ड पर फूटा यूपी कॉलेज के छात्रों का गुस्सा, पुतला फूंका…लगा “जय श्री राम” का नारा

यूपी कॉलेज में 29 नवंबर को अचानक से 500 से अधिक नमाजी कालेज कैम्पस में नमाज अदा करने आ गए थे। इससे पहले पांच-दस की संख्या में लोग आते थे। अचानक बढ़ी संख्या से कालेज प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी चौंक गया था।

वाराणसीDec 02, 2024 / 04:41 pm

anoop shukla

यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड और कॉलेज मैनेजमेंट का बवाल बढ़ने लगा है, इस विवाद में अब यूपी कॉलेज के छात्र भी कूद पड़े हैं। छात्रों ने सोमवार को जुलूस निकाला। उसके बाद जय श्रीराम का नारा लगाते हुए वक्फ बोर्ड का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि जब तक फैसला नहीं हो जाता है, किसी को कैम्पस में दाखिल नहीं होने देंगे।

मंगलवार से मजार के पास छात्र करेंगे हनुमान चालीसा

छात्रों ने ऐलान किया है कि कल से मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में जुमे की नमाज नहीं होने दी जाएगी। पुलिस-प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। कॉलेज को लव जिहाद का परिसर नहीं बनने दिया जायेगा।

वक्फ बोर्ड का फूंका गया पुतला

कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रतीक उपाध्याय, शिवम सिंह, चंदन सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में वक्फ बोर्ड का पुतला लेकर जुलूस निकाला। साथ ही वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और जयश्रीराम का नारा लगाते हुए कॉलेज के प्रवेश द्वार पर वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। पुतला दहन के समय प्रतीक उपाध्याय शिवम सिंह, विवेकानंद सिंह, आगम सिंह, सुधीर, अमर मिश्रा, शुभम सिंह, सिद्धार्थ सिंह मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / वक्फ बोर्ड पर फूटा यूपी कॉलेज के छात्रों का गुस्सा, पुतला फूंका…लगा “जय श्री राम” का नारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.