इससे पहले प्रयागराज कुंभ 2019 में इसी तरह का प्रयास करते हुए यूपी सरकार ने कुंभ मेला में योगी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक की थी। वह पहला अवसर था जब इतिहास में पहली बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट की बैठक हुई थी।
लोकार्पण के बाद एक माह तक होंगे आयोजन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का 13 दिसंबर को लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसी के साथ काशी में एक महीने तक चलने वाले आयोजनों की शुरुआत हो जाएगी। मकर संक्रांति तक यह आयोजन चलेंगे। इसमें भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, देश के सभी महापौरों की सम्मेलन के अलावा हर दिन अलग-अलग आयोजन होने हैं। काशी चलो अभियान के तहत पूरे देश से वाराणसी के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी क्रम में 16 दिसंबर को योगी कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है।
सीएम योगी ने संभाला जिम्मा पीएम मोदी 14 को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठक के जरिये सामाजिक समरसता, अखंडता और एकता का संदेश देंगे। 14 को काशी विश्वनाथ धाम में सभी मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा। इसमें मणिपुर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मिजोरम,त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय की सरकारों के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना है। ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को ही काशी पहुंच रहे हैं।