scriptU.P Board के छात्रो को मार्कशीट व सर्टिफिकेट देने से पहले प्रधानाचार्य खुद करेंगे जांच | UP Board Principal will check mark sheets and certificates before giving to students | Patrika News
वाराणसी

U.P Board के छात्रो को मार्कशीट व सर्टिफिकेट देने से पहले प्रधानाचार्य खुद करेंगे जांच

U.P Board के छात्रो की हर साल की ये परेशानी रही है कि रिजल्ट निकलने के बाद जो मार्कशीट और सर्टिफिकेट दिए जाते रहे उसमें बड़े पैमाने पर त्रुटियां रह जाती थीं जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए बोर्ड दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता था। पैसे अलग से खर्च होते थे। बार-बार की इन त्रुटियों से बोर्ड की किरकिरी भी होती थी। ऐसे में अबकी बार बोर्ड ने तय किया है कि छात्रों को मार्कशीट व सर्टिफिकेट वितरित करने से पहले प्रधानाचार्य खुद उनकी जांच करेंगे।

वाराणसीJul 01, 2022 / 02:19 pm

Ajay Chaturvedi

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

वाराणसी. U.P Board (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के छात्रो को सही सही मार्कशीट व सर्टिफिकेट मिले इसकी पड़ताल बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालय तो करेंगे ही, इसके लिए ग्रिवांस सेल गठित हो चुका है। लेकिन बोर्ड ऑफिस से स्कूलों को भेजे गए अंक पत्र व प्रमाण पत्र की जांच संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य भी करेंगे। इस दौरान किसी तरह की त्रुटि पाए जाने पर मार्कशीट व सर्टिपिकेट वापस बोर्ड को भेजा जाएगा और छात्र-छात्रा को शुद्ध व सही अंकपत्र व प्रमाण पत्र ही दिए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है।
बोर्ड से जारी दिशा निर्देश
बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत हर प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापक अंकपत्र और प्रमाण पत्र मिलने के बाद खुद उसका सत्यापन करेंगे। अगर किसी अंकपत्र या प्रमाण पत्र में विद्यार्थी के नाम, माता-पिता का नाम, पता या विषय संबंधी अथवा जन्मतिथि में किसी तरह की त्रुटि है तो उस अंकपत्र व प्रमाण पत्र को वापस बोर्ड को भेजेंगे। बोर्ड को अंकपत्र और प्रमाणपत्र भेजने के दौरान संशोधन का जिक्र करते हुए संलग्नक के रूप में प्रधानाचार्य -प्रधानाध्यापक की टिप्पणी होगी।
स्कूलों से लौटे अंकपत्र व प्रमाण पत्रो को बोर्ड करेगे संशोधित

स्कूलों से वापस आए अंकपत्र और प्रमाण पत्रों को बोर्ड ऑफिस दूर कर, सही अंकपत्र व प्रमाण पत्र मुहैया कराएगा, तभी विद्यार्थियों को शुद्ध व सही मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार सोमवार तक हर स्कूल को 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अंकपत्र व प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / U.P Board के छात्रो को मार्कशीट व सर्टिफिकेट देने से पहले प्रधानाचार्य खुद करेंगे जांच

ट्रेंडिंग वीडियो