विद्यापीठ में परिसर व कॉलेजो के प्रोफेसरों व शोध छात्रों की सूची तलब की यूजीसी के सचिव रजनीश जैन के पत्र के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने परिसर के सभी विभागो, संकायों व संस्थानों के साथ ही संबद्ध कॉलेजों के प्रोफेसरों व शोध छात्र-छात्राओं की सूची तलब की है। इस सूची की स्क्रीनिंग के बाद समागम के लिए फाइनल सूची तैयारी की जाएगी।
संपूर्णानंद संस्कृत विवि में भी शैक्षिक समागम में शिरकत को बन रही सूची
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी, राष्ट्रीय शैक्षिक समागम के लिए 35 प्राध्यापकों और 15 शोध छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करा रहे हैं। इस संबंध में सभी संबंधित को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी, राष्ट्रीय शैक्षिक समागम के लिए 35 प्राध्यापकों और 15 शोध छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करा रहे हैं। इस संबंध में सभी संबंधित को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बीएचयू है राष्ट्रीय शैक्षिक समागम का समन्वयक बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस राष्ट्रीय शैक्षिक समागम का समन्वयक बनाया गया है। ऐसे में कुलपति प्रो सुधीर जैन और कुलसचिव तैयारी में जुट गए हैं। विश्वविद्यालय के योग्य प्राध्यापकों और शोध छात्र-छात्राओं की सूची तैयारी की जाने लगी है।