वाराणसी

Under-19 World Cup- भदोही के लाल के छक्के से मिली जीत, इस टीम ने जीता सबसे अधिक फाइनल मैच

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकट से हराया, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीFeb 04, 2020 / 08:11 pm

Devesh Singh

यशस्वी जायसवाल

वाराणसी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत से पाकिस्तानी टीम को 10 विकेट से रोंदते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल का टिकट पक्का किया है। सीनियर भारतीय टीम की तरफ जूनियर क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को खुश कर दिया है। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश व न्यूजीलैंड की टीम में मुकाबला होगा। जो टीम इस मैच को जीतती है उससे ही भारतीय टीम की भिडंत होगी।
यह भी पढ़े:-दो साल में बन कर तैयार हो जायेगा 500 बेड का संत कबीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
भारत ने अभी तब सबसे अधिक चार बार अंडर-19 कावर्ल्ड कप फाइनल जीता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिसने तीन बार फाइनल मैच में विजय प्राप्त की है। पाकिस्तान दो बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। फाइनल मैच में पहुंचाने की बात की जाये तो भी भारत सभी देशों से आगे हैं। भारत सातवी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि आस्ट्रेलिया व पाकिस्तान की टीम पांच बार फाइनल में पहुंची थी। भारत की अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे पूरी संभावना है कि भारत रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीतेगा।
यह भी पढ़े:-ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
भदोही के लाल ने किया कमाल
भारत व पाकिस्तान का मैच हमेशा ही रोमांचक रहता है लेकिन जिस तरह भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक जड़ कर मैच को एकतरफा बना दिया। भारतीय टीम अभी तक इस टूनांमेंट में अपराजेय है। बॉलिंग व बल्लेबाजी दोनों ही जगहों में टीम पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में अचानक छाने लगे बादल, मौसम का बदला मिजाज

Hindi News / Varanasi / Under-19 World Cup- भदोही के लाल के छक्के से मिली जीत, इस टीम ने जीता सबसे अधिक फाइनल मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.