वाराणसी में यूपी का पहला ट्रांसजेंडर शौचालय नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि लंबे समय से शहर में ट्रांसजेंडर्स के लिए सामुदायिक शौचालय की मांग थी। उनकी मांग को देखते हुए नगर निगम ने ये पहल की है और इसी के तहत वाराणसी में यूपी का पहला शौचालय बनाया गया है। नगर आयुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बैठक को संबोधित कर सभी पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पार्षदों ने कहा कि सोनिया तालाब को स्मार्ट सिटी में लिया जाए। वहां हेरिटेज लाइट लगाई जाए और बंद पड़ी लाइटों को चालू किया जाए। बैठक में पार्षद सुनील सोनकर, दिनेश यादव, लकी वर्मा, संतोष कुमार द्विवेदी, लालमणि आदि मौजूद रहे।