भुल्लनपुर निवासी संदीप विश्वकर्मा (17), विकास पटेल (16) व नाथूपुर के करण राजभर (17) एक ही बाइक से दफ्फलपुर से मड़ाव की तरफ जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और बाइक चलाने वाले ने हेलमेट तक नहीं लगाया था। तेज रफ्तार से चल रही बाइक में तीनों युवक सेल्फी लेने लग गये थे। सेल्फी के चलते चालक का ध्यान बाइक से हट गया था और तेज रफ्तार बाइक सीधे चौरा माता मंदिर की दीवार से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर संदीप व विकास की तुरंत मौत हो गयी। जबकि करण को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रोहनिया पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू की है। किशोरों के पास से मिले मोबाइल से ही इस बात खुलासा हुआ है कि दुर्घटना से पहले वह सेल्फी ले रहे थे। किशोरों के कपड़े नये थे इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि पहली बार इन्हें पहना गया था और नये पकड़े और तेज रफ्तार बाइक पर सेल्फी लेने में दो घरों का चिराग बुझ गया।
यह भी पढ़े:-गौशालाओं में गायों की मौत की कैबिनेट मंत्री ने बतायी यह वजह