वाराणसी

BIG BREAKING-ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लालपुर, दो इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल

अंधेरा का लाभ उठा कर एक लाख का इनामी झुन्ना फरार होने में कामयाब, पुलिस के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी अपराधियों की गोली

वाराणसीSep 12, 2019 / 09:41 pm

Devesh Singh

Police Encounter

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर में गुरुवार की रात को चली ताबड़तोड़ गोली से सारा इलाका दहल उठा। क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गये। जबकि एक लाख का इनामी बदमाश झुन्ना पंडित अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहा है। गोली से घायल बदमाश का नाम 15 हजार के इनामी शैलेश पटेल व 25 हजार का इनामी दीपक राजभर बताया जा रहा है। पुलिस की टीम फरार बदमाशों को पकडऩे के लिए दबिश डाल रही है। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही पुलिस एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी दिनेश सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।
यह भी पढ़े:-श्रीप्रकाश शुक्ला बनने के लिए जरायम की दुनिया में उतरा, एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस को नहीं मिला सुराग
IMAGE CREDIT: Patrika
Police Encounter
IMAGE CREDIT: Patrika
कैंट थाना क्षेत्र के मढ़वा में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या के बाद से एक लाख का इनामी झुन्ना पंडित अपनी गैंग के साथ फरार हो गया था। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार झुन्ना गैंग को पकडऩे में जुटी हुई थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि झुन्ना पंडित अपने गिरोह के साथ लालपुर क्षेत्र में किसी से रंगदारी का पैसा लेने आ रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने लालपुर के रिंग रोड के पास नाकेबंदी कर ली। पुलिस ने देखा कि कुछ बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आ रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। एक गोली पुलिस के बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर लगी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों तरफ से गोली चलती रही। बाद में जब बदमाशों की तरफ से फायरिंग बंद हुई तो पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि दो बदमाश घायल हो गये हैं। दोनों बदमाशों ने अपना नाम 15 हजार के इनामी शैलेश पटेल व 25 हजार का इनामी दीपक राजभर बताया। जबकि एक लाख का इनामी झुन्ना पंडित अपने अन्य साथियों के साथ भागने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश डाल रही है। एनकाउंटर में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े:-देखिये हत्या का वीडियो, यह इनामी बदमाश चला रहा ऐसे गोली
पुलिस की हो रही थी किरकिरी
दिव्यांग पान विक्रेता की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या करने के बाद से पुलिस बैकफुट पर आ गयी थी। ग्रामीणों ने भी प्रदर्शन कर झुन्ना पर कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया था। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने झुन्ना गिरोह के दो शूटरों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर पुलिस को बड़ी राहत दी है। क्राइम ब्रांच के निशाने पर अब झुन्ना पंडित है, जो जल्द ही जेल में होगा।
यह भी पढ़े:-दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में आया हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम, पुलिस को मिली सबसे बड़ी चुनौती

Hindi News / Varanasi / BIG BREAKING-ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लालपुर, दो इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.