चंदौली पुलिस के अनुसार मुखबिरों से दो क्रेटा कार से हरियाणा से अवैध ढंग से शराब तस्करी कर बिहार ले जाने की सूचना मिली थी इस पर चंदौली की कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर एक क्रेटा कार को रोका। कार में छिपा कर रखी गयी पांच लाख की अवैध शराब बरामद हुई। कार से हरियाणा के झझर निवासी दीपक व संदीप सिंह को पकड़ कर पुलिस अभी पूछताछ कर रही थी कि उसके फोन पर विकास नाम व्यक्ति की कॉल आयी। दीपक ने बताया कि पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया है तो विकास ने काह कि व्हाट्सएप्प पर एक लोकेशन भेज कर पकडऩे वाले पुलिसकर्मी के साथ वहां आने को कहा। पुलिस को लगा कि वहां पर दूसरी क्रेटा भी बरामद हो जायेगी। आरोपी को लेकर उसके मोबाइल पर आये लोकेशन पर पुलिस पहुंची। इसी बीच पुलिस की वर्दी में दो सिपाही आये और कहा कि वाहन व शराब को तुरंत छोड़ा जाये। हमारे सहयोग से यह काम होता है। चंदौली पुलिस ने ऐसा करने से मना किया तो दोनों सिपाहियों ने धक्का-मुक्की शुरू की। इसके बाद चंदौली पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों सिपाहियों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों सिपाहियों ने अपना नाम वैभव कुमार यादव निवासी गोरखपुर व सोनू यादव निवासी घोसी बताया। दोनों ही सिपाही रामनगर थाने में तैनात हैं और शराब तस्करों को पकडऩे के मामले में तेज तर्रार माना जाता है। पूछताछ में गैंग में शामिल तीसरे सिपाही अजीत यादव की भी जानकारी मिली है जो रामनगर थाने में तैनात था लेकिन इन दिनों लाइन हाजिर चल रहा था। अजीत यादव का ही रिश्तेदार विकास है जिसने लोकेशन भेज कर पुलिसकर्मियों को अलग जगह पर बुलाया था।
यह भी पढ़े:-अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव को लेकर साधी चुप्पी, बीजेपी के खुलासे का कर रही इंतजार
यह भी पढ़े:-अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव को लेकर साधी चुप्पी, बीजेपी के खुलासे का कर रही इंतजार
चंदौली एसपी ने कहा लगेगा गैंगस्टर, तोड़ी जायेगी गैंग की कमर
चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि सप्लायर की मदद कर शराब तस्करी कराने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन पर गैंगस्टर लगाया जायेगा। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी। तीसरे आरोपी सिपाही के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई हो रही है। पुलिस जल्द ही इस शराब तस्कर गैंग की पूरी कमर तोड़ देगी।
यह भी पढ़े:-दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग
चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि सप्लायर की मदद कर शराब तस्करी कराने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन पर गैंगस्टर लगाया जायेगा। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी। तीसरे आरोपी सिपाही के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई हो रही है। पुलिस जल्द ही इस शराब तस्कर गैंग की पूरी कमर तोड़ देगी।
यह भी पढ़े:-दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग