इस चिट्ठी के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयीं और एयरपोर्ट निदेशिका आर्यमा सान्याल के साथ बैठक कर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज ने सम्बंधित धाराओं में फूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है।
पटना NIT के प्रोफेसर केमिकल कर रहे हैं तैयार !
एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल के नाम से एक चिट्ठी हमें मिली है। इसमें एयरपोर्ट को होली के दिन ड्रोन हमले से उड़ाने की बात कही गयी है।
चिट्ठी में लिखा गया है कि ड्रोन से केमिकल हमला किया जाएगा। केमिकल पटना NIT में प्रोफ़ेसर तैयार कर रहे हैं। केमिकल तैयार होने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर होली के दिन विशेष रंग खेला जाएगा।
FIR दर्ज, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरटी ऑफिसर ने इस सम्बन्ध में फूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुट गयी है। एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। चिट्ठी लिखने वाले ने अपना नाम चुनमुन सिंह निवासी शेखपुर, बिहार बताया है।
संवेदनशील मामला
एसीपी ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली एजेंसियों के जवानों को सतर्क किया गया है। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने यह लेटर लिखा है उसका सत्यापन करवाया जा रहा है। हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो पर यह संवेदनशील मामला है इसलिए हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
एसीपी ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली एजेंसियों के जवानों को सतर्क किया गया है। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने यह लेटर लिखा है उसका सत्यापन करवाया जा रहा है। हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो पर यह संवेदनशील मामला है इसलिए हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
CISF के जिम्मे है सुरक्षा
वाराणसी सहित देश के सभी अहवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा सीएएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) पर है। ऐसे में कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि हम अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। हमारे जवान 24 घंटे एयरपोर्ट के चारों तरफ मुस्तैद हैं।
वाराणसी सहित देश के सभी अहवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा सीएएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) पर है। ऐसे में कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि हम अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। हमारे जवान 24 घंटे एयरपोर्ट के चारों तरफ मुस्तैद हैं।