इसके लिए आपको रेलवे का यह मानक पूरा करना होगा। इसके तहत आपको अशोक चक्र या कीर्ति चक्र का सम्मान होना चाहिए। मतलब अगर आपको ट्रेन में में फ्री में सफर करान हो, वो भी First AC में तो रेलवे का मानक पूरा करना होगा। और अगर आपने यह मानक पूरा कर लिया तो आपकी टिकट तुरंत बुक हो जाएगी, साथ ही एक साथी को भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
रेलवे विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक यह सुविधा परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं का दी जाती थी पर अब डिपार्टमेंट ने इस सुविधा का विस्तार किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि, पहले ही इस सुविधा को लाया गया था पर कागजी कामों में देरी के वजह से देरी हुई है। यानि अब देश के सभी बड़ी या छोटी गाड़ियों में यह सिविधा निर्धारित होगी। आदेश उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद को भेजा है साथ ही आदेश अन्य जोनों में भी पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें