वाराणसी

ऐसे लोगों को सभी ट्रेन के फर्स्ट AC में कभी भी फ्री मिलेगी सीट

ऐसे लोगों को सभी ट्रेन के फर्स्ट AC में कभी भी फ्री मिलेगी सीट…
 

वाराणसीOct 31, 2017 / 03:29 pm

ज्योति मिनी

फर्स्ट AC में कभी भी फ्री मिलेगी सीट

वाराणसी. आपके सफर को और सुहावना बनाने के लिए भारतीय रेलवे तोहफा लेकर आई है। तो अब आपका सफर और आरामदायक होने वाला है। क्योंकि, किसी भी ट्रेन के फर्स्ट AC में कभी भी फ्री सीट मिलेगी। ट्रेन में ऐसे फ्री सफर का मजा कौन लेना नहीं चाहेगा। वो भी जब टिकट के लिए इतनी मारामारी हो।
इसके लिए आपको रेलवे का यह मानक पूरा करना होगा। इसके तहत आपको अशोक चक्र या कीर्ति चक्र का सम्मान होना चाहिए। मतलब अगर आपको ट्रेन में में फ्री में सफर करान हो, वो भी First AC में तो रेलवे का मानक पूरा करना होगा। और अगर आपने यह मानक पूरा कर लिया तो आपकी टिकट तुरंत बुक हो जाएगी, साथ ही एक साथी को भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
रेलवे विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक यह सुविधा परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं का दी जाती थी पर अब डिपार्टमेंट ने इस सुविधा का विस्तार किया है।

साथ ही यह भी जानकारी दी कि, पहले ही इस सुविधा को लाया गया था पर कागजी कामों में देरी के वजह से देरी हुई है। यानि अब देश के सभी बड़ी या छोटी गाड़ियों में यह सिविधा निर्धारित होगी। आदेश उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद को भेजा है साथ ही आदेश अन्य जोनों में भी पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें

चुनाव जीतने के इतने महीने बाद यूपी के इस ठाकुर नेता ने लिया शपथ, फिर भी जाना पड़ा जेल

किसे मिलता है यह पुरष्कार

देश के वीरों को यह पुरष्कार दिया जाता है। इन पुरष्कारों को देश के राष्ट्रपति 15 अगस्त या 26 जनवरी को देते हैं। जो वीर देश की सुरक्षा में वीरता दिखाते हैं, आमतौर पर उन्हें यह पुरष्कार दिया जाता है। तो जिनके पास यह पुरष्कार है वो ताउम्र किसी भी ट्रेन में राजधानी से लेकर शताब्दी, दुरोन्तों आदि गाड़ियों में AC फर्स्ट कोच में फ्री का सफर कर सकते हैं।
 

 

 

 

 

 

 

Hindi News / Varanasi / ऐसे लोगों को सभी ट्रेन के फर्स्ट AC में कभी भी फ्री मिलेगी सीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.