वाराणसी

UP Rain: मौसम विभाग की चेतावनी, 3 दिन भयानक होगा मौसम, फिर से UP में आफत बनेगी बारिश

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी समेत अन्य कई जिलों में मौसम करवट लेगा और यहां भारी बारिश की संभावना होगी।

वाराणसीSep 27, 2024 / 07:20 am

Krishna Rai

UP Weather: सितंबर का पूरा महीना बीतने के कगार पर है, और उमस भरी गर्मी अपने चरम पर है। मॉनसून की विदाई से पहले यूपी में फिर से मुसलधार बारिश के आसार बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी समेत अन्य जिलों में मौसम एक बार फिर से रंग बदलते दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 सितंबर से यूपी के अधिकांश हिस्सों में फिर से भयंकर बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान तेज पुरवा हवा भी वर्षा का साथ देगी। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गुरुवार से बादलों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन का मौसम और भी भयानक होगा और बारिश आफत बनेगी।
यूपी में आज से तीन दिन अलग होगा मौसम (UP Weather)
26, 27 और 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के संकेत हैं। हालांकि, पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार से अगले कुछ दिनों तक छिटपुट बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को राजधानी में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। बुधवार को लखनऊ के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई, जबकि कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके अलावा शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी बीएचयू और सुल्तानपुर में भी मामूली बारिश हुई है।
अगले तीन दिन इन जिलों में होगी बारिश
UP Weather: गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का असर रहेगा, जिसमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज समेत कुल 28 जिले शामिल हैं. शुक्रवार तक लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली आदि समेत 35 जिले बारिश की चपेट में आ जाएंगे। अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा, तेज हवाओं और बिजली कड़कने की आशंका है, जिससे कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: मौसम विभाग की चेतावनी, 3 दिन भयानक होगा मौसम, फिर से UP में आफत बनेगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.