दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर बदला आरती स्थान
सोमवार से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई। यहां 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की तेजी से गंगा में पानी बढ़ने लगा है। गंगा का पानी दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट के आरती स्थल तक आ चुका है। इसी कारण से दोनों ही घाटों पर आरती का स्थान बदलना पड़ा है। अब निर्धारित स्थल से कुछ पीछे की ओर ऊंचाई वाली जगह पर आरती की जाएगी। यह भी पढ़ें