मामला वाराणसी के चौबेपुर के रुस्तमपुर का है। यहां रहने वाले गोविंद पटेल नाम के युवक की शादी होने वाली थी। बाराती बारात ले जाने के लिए तैयार थे। मौके पर सारे रिश्तेदार आ चुके थे और सारी रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रहने वाले गोविंद पटेल को सारनाथ थाने की पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें:
वाराणसी में कल चुनावी बिगुल फूंकेंगे अमित शाह, संभालेंगे PM मोदी के चुनाव प्रचार की कमान क्या है पूरा मामला?
21 अप्रैल को रुस्तमपुर के रहने वाले गोविंद की शादी वाराणसी के काजी सराय में रहने वाली युवती के साथ होने वाली थी। इसका पता जब सारनाथ क्षेत्र की रहने वाली युवती को पता चला तो उसने गोविंद के ऊपर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके मुताबिक, युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर 4 साल तक युवती के साथ रेप किया और बाद में शादी से पीछे हट गया। इसी वजह से पुलिस ने दूल्हे को शादी से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इस बात का पता चला दुल्हन पक्ष को चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।