वाराणसी. देव दीपावली (Dev Deepawali) के भव्य आयोजन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में बहने वाली गंगा नदी के किनारे टेंट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है। यह अगले वर्ष फरवरी से दो माह तक चलने वाले विशेष पर्यटन अभियान के लिए तैयार होगा। इसके लिए विशेष पैकेज भी तैयार किया जा रहा है। काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार यह प्रयोग करने जा रही है। इसका मकसद पर्यटकों को लंबे समय तक काशी में रोकना है। सरकार उन पर्यटक स्थलों को भी हाइलाइट करना चाहती है, जो अभी तक विख्यात नहीं हैं। साथ ही होटल की बजाए गंगा किनारे टेंट सिटी में रुकना लोगों को अलग ही अनुभव देगा। गंगा किनारे रुकना और सुबह उठकर मां जाह्नवी के दर्शन के साथ ही पर्यटकों को घाट की सुंदर आभा को निहारने का मौका भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- बहरूपिया है कोरोना, पेट संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज भी हो रहे संक्रमित तीन दिन चार रातों को होगा पैकेज-
फरवरी में 60 दिनों के लिए पर्यटन विभाग गंगा के उस पार रेती पर एक टेंट सिटी बसाने जा रही है। इसमें तीन दिन चार रात का विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। वैसे तो गंगा उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में भी बहती है, लेकिन काशी की अविरल गंगा पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। गंगा के किनारे अर्द्धचंद्राकार पर बसे करीब साढ़े 11 किमी के घाट के ठाठ देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं। गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी लोगों को उत्साहित करती है। बाबा विश्वनाथ के दरबार, मां अन्नपूर्णा, काल भैरव मंदिर धर्म और आध्यात्म से जोड़ते हैं, तोसारनाथ जीवन दर्शन को समझाता है। इन्हीं खास विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार पर्यटन का नया रोडमैप तैयार करने जा रही है।
फरवरी में 60 दिनों के लिए पर्यटन विभाग गंगा के उस पार रेती पर एक टेंट सिटी बसाने जा रही है। इसमें तीन दिन चार रात का विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। वैसे तो गंगा उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में भी बहती है, लेकिन काशी की अविरल गंगा पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। गंगा के किनारे अर्द्धचंद्राकार पर बसे करीब साढ़े 11 किमी के घाट के ठाठ देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं। गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी लोगों को उत्साहित करती है। बाबा विश्वनाथ के दरबार, मां अन्नपूर्णा, काल भैरव मंदिर धर्म और आध्यात्म से जोड़ते हैं, तोसारनाथ जीवन दर्शन को समझाता है। इन्हीं खास विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार पर्यटन का नया रोडमैप तैयार करने जा रही है।