वाराणसी

नामांकन निरस्त होने के बाद भी तेज बहादुर यादव देंगे बीजेपी को तगड़ा झटका, सपा ने किया बड़ा ऐलान

पार्टी ने कहा जारी रहेगी हमारी लड़ाई, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीMay 01, 2019 / 06:05 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and Tej Bahadur Yadav

वाराणसी. बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन निरस्त होने से पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे का उनका सपना टूट गया है लेकिन अभी यह राजनीति जंग खत्म नहीं हुई है। नामांकन निरस्त होने के बाद भी तेज बहादुर यादव ने बीजेपी को तगड़ा झटका देने की तैयारी की है जिसको लेकर सपा ने बड़ा ऐलान किया है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव के नामांकन विवाद में आया नया मोड, वकील ने बीएसएफ से बर्खास्तगी पर किया यह खुलासा


सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय ने पत्रिका को बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दबाव में ही तेज बहादुर यादव का नामांकन निरस्त किया गया है। देश के एक सिपाही को साजिश कर चुनाव लडऩे से रोका गया है। इससे साफ हो जाता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का सीना ५६ नहीं ६ इंच का है। मनोज राय ने कहा कि चुनाव आयोग ने नामांकन निरस्त करने को लेकर जो आदेश दिया है उसे पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है। स्थानीय स्तर पर हमल लोग आपातकालीन बैठक करने जा रहे हैं। नामांकन निरस्त होने के बाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट लड़ाई लडऩे के प्रश्र पर कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर होगा। शालिनी यादव का प्रचार करने के प्रश्र पर कहा कि हम सभी मिल कर उनका प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़े:-आखिरकार खारिज हो गया सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन, हुआ बड़ा खुलासा
तेज बहादुर यादव अब बीजेपी को देंगे ऐसे झटका
सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय ने कहा कि अब तेज बहादुर यादव हम लोगों के साथ पूर्वांचल में जाकर महागठबंधन के प्रत्याशी का प्रचार करेंगे। सभी से बतायेंगे कि सेना के नाम पर चुनाव लडऩे वाली बीजेपी ने एक जवान के साथ कितना अन्याय किया है। बनारस के अतिरिक्त अन्य जिलों तेज बहादुर यादव हम लोगों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मनोज राय ने कहा कि नामांकन निरस्त होने को सपा ने बड़ी चुनौती के रुप में लिया है। तेज बहादुर यादव के साथ जो अन्याय हुआ है उसका बदला सपा कार्यकर्ता चुनाव में लेंगे और पीएम नरेन्द्र मोदी को यहां से जीत कर जाने नहीं दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव को मिली नोटिस में निर्वाचन अधिकारी की गलती हुई वायरल, 100 साल में देना पड़ता जवाब

Hindi News / Varanasi / नामांकन निरस्त होने के बाद भी तेज बहादुर यादव देंगे बीजेपी को तगड़ा झटका, सपा ने किया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.