ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं, कोरोना से स्थिति बिगड़ी तो फिर होंगे बंद नियुक्ति की तैयारियां तेज- यूपी माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारियां तेज हो गई हैं। नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए शासन स्तर पर जो विशेषज्ञ नामित होंगे, उनमें दो संस्कृत विश्वविद्यालय के होंगे। कुलपति का कहना है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद दो विशेषज्ञ के नाम शासन को भेज दिए जाएंगे। पारदर्शिता बनाने के लिए संस्कृत माध्यमों से साक्षात्कार कराए जाएंगे।