शाहजहांपुर के खलील शर्की मोहल्ले के मूल निवासी अमित की शादी 19 वर्ष पूर्व वंदना से हुई थी। पत्नी चंदौली के धानापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। दंपत्ति को एक बेटी व एक बेटा है। अमित के पिता व ससुर चंदौली के सकलडीहा में एक ही कॉलेज में शिक्षक थे। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के कंदवा में अमित किराए के मकान में रहते थे। पहले वह व्यवसाय करते थे लेकिन उसमें घाटा होने के बाद स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया। करीब चार वर्ष से जयपुरिया स्कूल में पढ़ा रहे थे। उनके ससुर ने काशीपुरम में डेढ़ बिस्वा जमीन भी अमित के नाम से खरीद कर दी थी।
ससुर ने किया पीछा परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह अमित घर से निकले थे। इसके बाद दोपहर घर पहुंचे अमित ने पत्नी को लिफाफे में सुसाइड नोट पकड़ाया और वहां से निकल गए। अमित के रिश्तेदार बीएचयू में कार्यरत डॉ. सत्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे उनके बहनोई कार से घर पहुंचे। इसके बाद घर में बैठे पिता उदय नारायण पांडेय को लिफाफा बंद सुसाइड नोट देकर आत्महत्या करने के लिए कहते हुए जाने लगे। इस दौरान सत्यप्रकाश ने उसे रोकने की कोशिश की तो अमित ने उन पर बंदूक तान कर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद ससुर व साले ने कार से अमित का पीछा किया, लेकिन उन्होंने कार काशीपुरम की ओर गाड़ी घूमा दी। कालोनी के मैदान में कार खड़ी कर अमित ने बायी ओर कनपटी में गोली मार ली।