पटना से जा रहा था प्रयागराज कार को बचाने में क्षतिग्रस्त हुए टैंकर से निकल रहीं लपटें अनहोनी की तरफ इशारा कर रही हैं। टैंकर चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि पटना से यह एलपीजी टैंकर जिसमें 17 टन एलपीजी गैस भरी है उसे लेकर प्रयागराज जा रहा था। रखौना के पास एक तेज रफ्तार कार को बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उससे बाहर निकला पर उसमे आग लग गई थी जिसकी सूचना फौरन पुलिस और फायर सर्विस को दी।
फेल हो गया फायर ब्रिगेड और इंडियन आयल का सुरक्षा सिस्टम मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग ने विकराल रूप लेना शुरू किया तो सबके हौसले पस्त हो गए। सभी को वहां से वापस लौटना पड़ा। इसके बाद मौके पर आला अधिकारी रवाना हुए और रास्ता रोकवाकर इंडियां आयल की सेफ्टी टीम को सूचना दी। बाबतपुर से पहुंची सेफ्टी टीम ने कोशिश की पर गैस एक दबाव से आग बढ़ती जा रही थी ऐसे में वह भी पीछे हट गई और सबहि को पीछे हटने की सलाह दी, जिसके पास पुलिस भी मौके से भाग खड़ी हुई और। आधा किलोमीटर पहले सभी तरफ से उस मार्ग पर आने वाला रास्ता रोक दिया।
धू-धू कर जल रहा टैंकर, पुलिस खाली करवा रही गांव टैंकर इस समय भी धू- धू कर जल रहा है और पुलिस गांव खाली करवा रही है। अभी तक रखौना और आस पास के दो अन्य गांवों को पुलिस ने खाली करवा लिया है। हजारों लोग घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर खड़े हैं और टैंकर की आग देख रहे हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां दूर खड़ी होकर टैंकर को जलता देख रही हैं।