इस स्वीमिंग पूल में होगी सारी सुविधाएं खिड़किया घाट पर बनने वाले स्वीमिंग पूल में स्नानार्थियों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया होंगी। मसलन उन्हें कामर्शियल स्वीमिंग पूल की तरह नहाने का शुद्ध जल मिलेगा। कपड़ा आदि बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी होगा। कहा तो यहां तक जार रहा कि ये पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा और प्रयोग सफल रहा तो अन्य घाटों पर भी ऐसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
ये भी पढें- बनारस आने वाले पर्यटकों को एक स्थान पर मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारियां, गंगा किनारे बनाए जा रहे टूरिस्ट प्लाजा में होगा थ्री डी स्कल्पचर मैप जेटी के मार्फत बनेगा ये स्वीमिंग पूल
बताया जा रहा है कि खिड़किया घाट पर जेटी के सहयोग से तैरता तरण ताल बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि देश में ये अपने तरह का अकेला और अनोखा स्वीमिंग पूल होगा जो गंगा में तैरता हुआ होगा। यहां भी कामर्शियल व स्पोर्ट्स स्वीमिंग पूल की तरह मेल-फीमेल अलग-अलग तालाब होगा। स्वीमिंग पूल में स्नान के पश्चात भक्तों के सूर्य को अर्घ्यदान के लिए भी स्थान होगा।
जेटी के जरिए ही स्वीमिंग पूल तक पहुंचेंगे श्रद्धालु योजना के मुताबिक गंगा की धारा के बीच बनने वाले स्वीमिंग पूल तक लोग जेटी के जरिए पहुंचेंगे। इस स्वीमिंग पूल में गंगा का शुद्ध जल उपलब्ध होगा। स्वीमिंग पूल का पानी बराबर स्वच्छ किया जाता रहेगा ताकि ये जल प्रदूषित न हो और श्रद्धालुों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न होने पाए।
बरसात बाद शुरू हो सकता है निर्माण कार्य बताया जा रहा है कि गंगा की धारा के बीच बनने वाले इस स्वीमिंग पूल का निर्माण बरसात के बाद शुरू हो सकता है। इसका भी निर्माण वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रशासन करवाएगा।
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर भी ये स्वीमिंग पूल जस का तस रहेगा
कहा जा रहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर भी इस तैरते स्वीमिंग पूल को कोई नुकसान नहीं होगा। ये जस का तस बना रहेगा। फिर भी जिला प्रशासन और जल पुलिस की निगाह बराबर रहेगी। वैसे इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर भी जेटी व फ्लोंटिग तरण ताल पर कोई असर न हो।
कहा जा रहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर भी इस तैरते स्वीमिंग पूल को कोई नुकसान नहीं होगा। ये जस का तस बना रहेगा। फिर भी जिला प्रशासन और जल पुलिस की निगाह बराबर रहेगी। वैसे इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर भी जेटी व फ्लोंटिग तरण ताल पर कोई असर न हो।
“खिड़किया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से गंगा की धारा के बीच दो फ्लोटिंग कुंड और चेंजिंग रूम बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होगा।” – दीपक अग्रवाल, कमिश्नर वाराणसी मंडल