वाराणसी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मॉडल के अनुसार ही बनेगा राम मंदिर

प्राचीन मंदिर का है वहां पर बिखरा हुआ मलबा, ओबीसी को ट्रस्ट पर रखने पर कही यह बात

वाराणसीFeb 13, 2020 / 03:05 pm

Devesh Singh

Swami Vasudevanand

वाराणसी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट जो मॉडल पसंद करेगा। उसी अनुसार ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। बनारस आये ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानंद ने गुरुवार को मीडिया से इस मुद्दे पर खुल कर बात की। कहा कि रामनवमी से मंदिर का निर्माण आरंभ होने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़े:-Mahakal Express Train चलने से इतने पहले मिलेगा टिकट
ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि बनारस से मेरा बहुत पुराना नाता है इसलिए हमेशा बनारस आता हूं। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती व कल्याण सिंह के राम मंदिर ट्रस्ट में ओबीसी समुदाय को शामिल करने की मांग पर कहा कि दोनों ही नेताओं ने राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। यह बात सभी जानते हैं। ट्रस्ट की बैठक में इन बातों पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब घर का मुखिया चुन लिया जाता है तो उसमे जाति विशेष मायने नहीं रखती है। राम मंदिर के मॉडल के प्रश्र पर कहा कि जिस मॉडल का देश में भ्रमण कराया गया है। जनता से सवा रुपया दिया है। राम जन्मभूमि न्यास को करोड़ों रुपया मिला था जिसमे से तीस करोड़ का प्रत्थर बन कर तैयार है जो पैसा बचा है उसका भी मंदिर निर्माण में उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा मानना है कि इसी मॉडल से मंदिर बनना चाहिए।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, एसपीजी ने शुरू की जांच पड़ताल
जितनी होनी चाहिए, उतनी साफ नहीं हुई गंगा
गंगा की स्वच्छता पर कहा कि जितनी साफ होनी चाहिए। उतनी गंगा नहीं हुई है। शंकराचार्य सरस्वती जी के ट्रस्ट को लेकर किये जा रहे विरोध पर कहा कि वह बुजुर्ग व हमारे पीठ के शिष्य है मैं उनकी बात का प्रतिकार नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को सौंपी थी और सरकार ने ही ट्रस्ट बनाया है। अयोध्या में मलबे को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि वह प्राचीन मंदिर का हिस्सा था।1992 में वह खत्म हो चुका है अब मुस्लिम पक्षकार उस मलबे को जाकर खोजे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी ने बच्चों से पूछा कि क्यों नहीं पहने स्वेटर तो मिला यह जवाब

Hindi News / Varanasi / श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मॉडल के अनुसार ही बनेगा राम मंदिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.