वाराणसी

यूपी कॉलेज के छात्रों ने फूंका वक्फ बोर्ड का पुतला, परिसर को वक्फ संपत्ति बताने से नाराज

यूपी कॉलेज की जमीन पर दावे से नाराज छात्रों ने सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। साथ ही मंगलवार से मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की।

वाराणसीDec 02, 2024 / 05:06 pm

Aman Pandey

वाराणसी के यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड और कॉलेज प्रशासन के बीच जारी विवाद अब छात्रों तक पहुंच गया है। छात्रों ने सोमवार को वक्फ बोर्ड का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि जब तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता, तब तक किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हनुमान-चालीसा का पाठ करने की घोषणा

छात्रों ने घोषणा की है कि मंगलवार से मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और शुक्रवार को कॉलेज परिसर में जुमे की नमाज नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। छात्रों ने यह भी कहा है कि कॉलेज परिसर को किसी विवादास्पद मुद्दे का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा।

नोटिस हो गया वायरल

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को यूपी कॉलेज के स्थापना समारोह में शामिल हुए थे। उनके जाने के बाद वक्फ बोर्ड की 2018 में कॉलेज समिति को जारी नोटिस वायरल हो गई। इस नोटिस में वक्फ बोर्ड ने उस भूमि को अपनी संपत्ति बताया, जहां कचनार शाह की मजार स्थित है, और नवनिर्मित मस्जिद पर भी दावा जताया गया है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में दबंगों ने की सरेराह छेड़खानी, विरोध पर युवती का होंठ काट हुए फरार

इस नोटिस का जवाब देते हुए यूपी कॉलेज प्रबंधन ने बातों को भ्रामक और निराधार बताया। कहा कि कॉलेज परिसर की जमीन ट्रस्ट की रही है जिसके न खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है।

कालेज कैम्पस में सुरक्षा बढ़ी

वक्फ बोर्ड का नोटिस वायरल होने के बाद से ही कॉलेज में तनाव है। पुलिस प्रशासन ने कॉलेज के कैम्पस में सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया तंत्र भी कालेज के छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के सम्पर्क में है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / यूपी कॉलेज के छात्रों ने फूंका वक्फ बोर्ड का पुतला, परिसर को वक्फ संपत्ति बताने से नाराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.