वाराणसी

यूपी कॉलेज में छात्र गुटों में मारपीट, छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई

वाहन का शीशा व कुर्सियां भी तोड़ी गयी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

वाराणसीJan 29, 2020 / 05:18 pm

Devesh Singh

Shivpur Police

वाराणसी. यूपी कॉलेज में बुधवार को छात्रगुटों में जमकर मारपीट हो गयी। कुछ छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह की पिटाई कर दी। छात्रों ने परिसर में कुर्सियों को तोडऩे के साथ एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर दोषियों की पहचान की जा रही है। प्राचार्य व छात्रसंघ अध्यक्ष दोनों ने कार्रवाई के लिए शिवपुर थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़े:-CAA पर RSS की नयी रणनीति का खुलासा, बदल जायेगा समीकरण
परिसर में किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी थी। छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह जब कक्षा से लौट रहे थे तो दूसरे गुट से फिर आमना-सामना हो गया। पहले दोनों पक्षों में बहस हुई फिर बात मारपीट तक जा पहुंची। कुछ छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष को पीट दिया। इसके बाद छात्रों ने वहां पर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने परिसर में रखी आधा दर्जन कुर्सियों को तोड़ दिया। परिसर में ही मनोविज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डा.संजीव सिंह की कार खड़ी थी जिसका शीशा भी तोड़ा गया। मारपीट की सूचना पर प्राचार्य डा.अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। प्राचार्य से भी छात्रों की झड़प हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिसर में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी। घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है। परिसर की चर्चा को माने तो घटना को चुनावी रंजिश व वहां की अनदुरुनी राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल तहरीर मिलने के बाद शिवपुर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि मारपीट में परिसर के ही छात्र शामिल थे या फिर बाहर से भी युवक आये थे।
यह भी पढ़े:-गंगा में नहीं गिरेगा एक बूंद भी गंदा पानी, पूर्ण होने वाले हैं 52 STP

Hindi News / Varanasi / यूपी कॉलेज में छात्र गुटों में मारपीट, छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.