विभिन्न मार्ग पर स्वागत रथ यात्रा के लखनऊ में आने के बाद सरोजनी नगर थाने के समीप स्वागत किया जाएगा। उसके बाद एयरपोर्ट, कृष्णा नगर, मेट्रो स्टेशन के समीप, अवध चौराहे पर, आलमबाग चौराहे पर मौनी बाबा मंदिर पर, मवैया चौराहे पर, चारबाग बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा के समीप, हजरतगंज चौराहे पर हनुमान मंदिर, राजीव चौक, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समतामूलक, लोहिया पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा और चिनहट चौराहे पर स्वागत होगा।
काशी में है यह मान्यता भगवान शिव की नगरी काशी को अन्न क्षेत्र कहा जाता है। मान्यता है कि काशी में मां पार्वती मां अन्नपूर्णा के रूप में विराजमान हैं और उन्होंने खुद बाबा भोले को भिक्षा दी थी। इसलिए काशी में मां अन्नपूर्णा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि भिक्षा के बाद ही वरदान मिला है कि काशी से कोई भी भूखा नहीं सो सकता क्योंकि उसका पेट खुद मां अन्नपूर्णा भरती हैं।