‘बुद्धम शरणंम गच्छामि’ के संदेश का उपहार तैयार पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने शुक्रवार को काशी पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन के समस्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगेंगे। पीएम मोदी का दौरा इसलिए भी खास होगा क्योंकि भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली का संगम इस दौरे को और खास बनाता है। इसके साथ ही बनारस के प्यार व ताने-बाने से पीएम मोदी को भेंट करने के लिए खास एक ऐसा उपहार तैयार किया गया है जिसमें भगवान बुद्ध का संदेश उकेरा गया है। इस अंगवस्त्र में लिखा गया है,’ बुद्धम शरणं गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि,संघम शरणम गच्छामि’। इस संदेश के साथ इस अंगवस्त्र को खास कर पीएम मोदी के लिए तैयात किया गया है।
बौद्ध धर्म के रंगों से तैयार है अंगवस्त्र पद्मश्री व हस्तशिल्प विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत व हस्तशिल्पकार बच्चे लाल ने इस अंगवस्त्र को तैयार किया गया है।डिजाइन और बौद्ध धर्म में चर्चित रंगों द्वारा इसे तैयार करवाया जा रहा है। डॉ. रजनीकांत का कहना है कि पीएम मोदी देव दीपावली के साथ ही सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली भी आ रहे हैं, ऐसे में उनके लिए ये अंगवस्त्र तैयार किया गया है। यह अंगवस्त्र पीएम मोदी को उपहार के रूप में दिए जाएंगे।