वाहन चालक अशोक कुमार मिश्रा को नयी खोज करने का बहुत शौक है। उन्होंने बताया कि चलाने के लिए एक बाइक मिली तो उसकी हैंडिल खराब लगी। पहले उन्होंने हैंडिल को ठीक किया तो बाइक देखने में और अच्छी लगने लगी। अशोक को लगा कि बाइक अच्छी बन गयी है इसलिए कोई उसे चोरी कर सकता है इसलिए उन्होंने ऐसी तकनीक विकसित की, जिससे बाइक चोरी होने की संभावना खत्म हो जाये। अशोक ने बाइक से किक निकाली और एक खास तरह की स्विच लगायी। हैंडिल के पास लगी इस स्विच को ऑन करने के बाद उसकी हैंडिल में फूंकने से ही बाइक स्टार्ट होती है। यह बात अजीब तो थी लेकिन अशोक ने ऐसा करके दिखाया तो उनकी बात का विश्वास हो गया। इसके बाद अन्य कई लोगों ने भी ऐसे ही बाइक को स्टार्ट करके दिखाया। अशोक अपनी नयी तकनीक की सफलता पर बेहद खुश है उनका दावा है कि इस तकनीक के उपयोग से बाइक कभी चोरी नहीं होगी।
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम
अनोखी स्टाइल की बना दी बाइक
अशोक ने अपनी बाइक को अनोखे स्टाइल में बनाया है। कई जगहों पर लाइट लगायी है, जिससे रात के समय बाइक देखने में बहुत सुंदर लगती है। बारिश से बचने के लिए हेलमेट में ही छाता लगाया है। अशोक का कहना है हेलमेट पहन कर चलना अनिवार्य है ऐसे में हेलमेट ही छाता लगाया है, जिससे बारिश में भीगने से बचा जा सके।
यह भी पढ़े:-27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना
अशोक ने अपनी बाइक को अनोखे स्टाइल में बनाया है। कई जगहों पर लाइट लगायी है, जिससे रात के समय बाइक देखने में बहुत सुंदर लगती है। बारिश से बचने के लिए हेलमेट में ही छाता लगाया है। अशोक का कहना है हेलमेट पहन कर चलना अनिवार्य है ऐसे में हेलमेट ही छाता लगाया है, जिससे बारिश में भीगने से बचा जा सके।
यह भी पढ़े:-27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना