वाराणसी

कपिल शर्मा के शो में निरहुआ का जाना पड़ गया भारी, सपा नेताओं ने थाने में दी तहरीर

मुकदमा दर्ज कराने के साथ चुनाव लडऩे की रोक लगाने की मांग, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 08, 2019 / 06:46 pm

Devesh Singh

Lohta Police

वाराणसी. भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का कपिल शर्मा के शो में जाना भारी पड़ गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोहता थाने में तहरीर देकर निरहुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सपा नेताओं का आरोप है कि निरहुआ ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है इसलिए उनके चुनाव लडऩे पर भी रोक लगायी जाये।
यह भी पढ़े:-बीजेपी ने प्रत्याशियों की जारी की नयी सूची, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या लगा तगड़ा झटका

IMAGE CREDIT: Patrika
सपा नेताओं का आरोप है कि चुनाव आचार संहिता लग जाने के बाद सात अप्रैल को रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर कपिल शर्मा के कार्यक्रम में निरहुआ ने भाग लिया। यही कार्यक्रम रात में दोबारा 11.2 बजे दिखाया गया। निरहुआ के कार्यक्रम में आने से उनका व्यापक प्रचार हुआ है। इसी आरोप के साथ सपा नेताओ ने लोहता थाने में तहरीर दी है। लोहता एसओ ने पहले तहरीर ले ली थी लेकिन दिल्ली में कार्यक्रम होने के चलते पुलिस किसी तरह की कार्रवाई के लिए बेबस थी बाद में तहरीर लौटा दी गयी। पुलिस या चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है यह तो समय ही बतायेगा। इतना अवश्य हो गया है कि सपा कार्यकर्ता दिनेश लाल यादव निरहुआ की राह को किसी भी हाल में आसान नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़े:-बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में कांग्रेस वाली गलती नहीं दोहरायी, सोनिया गांधी ने जतायी थी नाराजगी

अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं निरहुआ
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने व प्रत्याशी बनने से पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। इसके बाद बीजेपी ने आजमगढ़ सीट से बाहुबली रमाकांत यादव का टिकट काट कर निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से आजमगढ़ सीट की चुनावी जंग बेहद आसान हो गयी है। अखिलेश यादव के चुनाव लडऩे के कारण राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। जबकि अखिलेश यादव को आजमगढ़ सीट पर चुनाव लड़ते समय मायावती की पार्टी बसपा का भी वोट मिल सकता है। ऐसे में निरहुआ के लिए आजमगढ़ सीट की चुनावी राह आसान नहीं रह गयी है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Hindi News / Varanasi / कपिल शर्मा के शो में निरहुआ का जाना पड़ गया भारी, सपा नेताओं ने थाने में दी तहरीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.