15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में नाचने से हुआ सड़क जाम, बारात मालिक व मैरिज हाउस संचालक पर मुकदमा दर्ज

एक्शन में आये एसपी ट्रैफिक, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
SP Traffic Suresh Chandra Rawat

SP Traffic Suresh Chandra Rawat

वाराणसी. बारात घर के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन व बारातियों के नाचने से हुए सड़क जाम को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी है। एक्शन में आये एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने बारात मालिक, बारात घर संचालक व बैंड पार्टी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। बारात में शामिल लोगों को अब दूसरों की असुविधा का ध्यान रखना होगा, वर्ना कानून का चाबुक चल जायेगा।
यह भी पढ़े:-गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची से ऐसे मिले हालात, देखे वीडियो



एसपी ट्रैफिक सुरेश् चन्द्र रावत ने बताया कि महमूरगंज पुलिस चौकी मार्ग पर स्थित तुलसी वाटिका, मोती झील मैरिज लॉन के बाहर बारात में आये लोगों के वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े थे, जिसके चलते वहां की सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। बारात घर संचालकों ने वाहनों को सही ढंग से खड़ा कराने के लिए किसी गार्ड की ड्यूटी तक नहीं लगायी गयी थी। इसके चलते वहां पर चार घंटे तक जाम लगा रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदार संचालकों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी सरकार के लिए चुनौती साबित होने वाला है यह महाभियान

बारातियों के नाचने के चलते सड़क जाम में फंसी एम्बुलेंस, दर्ज हुआ मुकदमा
महमूरगंज पुलिस चौकी मार्ग पर ही रेजिडेंसी पासपोर्ट कार्यालय के पास सर्विस लेन पर एक घंटे तक बाराती नाचते रहे थे बारात के चलते यहां पर सड़क जाम हो गया था और एम्बुलेंस को निकलने का रास्ता तक नहीं दिया गया। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची थी और लाउडस्पीकर से सड़क खाली करने का उद्घोष भी किया था लेकिन बाराती नहीं माने। इसक चलते भेलूपुर थाने में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े:-अब क्या करेंगे ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी से अलग होने पर नहीं मिली जीत

बैंड संचालक पर भी कसा शिंकजा
एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि कमच्छा से बैजनाथ से जाने वाले मार्ग पर बारातियों के नाचने से हुए सड़क जाम पर भी कार्रवाई की गयी है। इस मार्ग पर पहले ही सीवर को लेकर कार्य हो रहा था जिसके चलते आवागमन सुचारु रुप से रखने से दिक्कत हो रही थी रही कसर बरातियों व बैंड पार्टी ने पूरी कर दी थी। बारात के चलते इस मार्ग पर दो घंटे यातायात ठप हो गया था, जिसके लिए जिम्मेदार अमन यादव व जूली बैंड संचालक, कबीरचौरा के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी ट्रैफिक ने स्पष्ट कर दिया कि बारात के नाम पर किसी को कानून का उल्लंघन करने की इजाजद नहीं दी जा सकती है।
यह भी पढ़े:-नईम की गतिविधियों पर पहले से थी खुफिया विभाग की नजर, दो क्षेत्रों में छिपे हो सकते संदिग्ध