त्योहारों के दौरान गोल्ड की खरीदारी बढ़ जाती है। ऐसे में सस्ते रेट पर गोल्ड खरीदने का शानदार मौका निवेशकों के पास है। ये गोल्ड बॉन्ड स्कीम आठ साल में मेच्योर होंगे। फिजिकल गोल्ड खरीदे बगैर अगर आप भी रिटर्न का फायदा लेना चाहते हैं तो यह अच्छा विकल्प है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन पेमेंट पर हर ग्राम गोल्ड पर 50 रुपए की छूट मिलेगी। – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए की जाएगी।
– इन बॉन्ड्स को केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगा। – बॉन्ड्स के मेच्योर होने की अवधि आठ साल होगी। इनवेस्टर्स को हर साल 2.50 फीसदी गारंटीड रिटर्न मिलेगा।
– सबसे खास बात यह कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेशकों को कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा चार किलो गोल्ड खरीदना होगा। ये भी पढ़ें: Gold and Silver Rate: सोने चांदी की कीमत में गिरावट थमी, जानें आज के रेट