वाराणसी

Video : सीवर की टंकी छेनी-हथौड़ी से तोड़कर निकाली गई सोनम की लाश

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सोनम का शव चेंबर में था। उस इस तरह सीवर चेंबर में डाला गया था कि निकाला नहीं जा सकता था। इसके बाद फौरन पुलिस ने हथौड़ी और छेनी के साथ मजदूरों को बुलाया, जिन्होंने ने आधे घंटे की मेहनत से चेंबर के ऊपर लगे पत्थर को काटकर अलग किया, जिसके बाद सोनम का शव बाहर निकाला जा सका। सोनम अपनी माता सुनीता, पिता धर्मेंद, बड़े भाई शुभम, छोटा भाई जग्गू और सबसे सबसे छोटा भग्गू के साथ डिगिया इलाके में रहती थी।

वाराणसीApr 01, 2023 / 05:34 pm

Patrika Desk

2 years ago

Hindi News / Videos / Varanasi / Video : सीवर की टंकी छेनी-हथौड़ी से तोड़कर निकाली गई सोनम की लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.