वाराणसी

लोक सेवा आयोग के कार्यालय व अभिलेखों के लिए पुलिस चाहती है सर्च वारंट, कोर्ट में दी याचिका

न्यायालय संबंधित कोर्ट में जाने का दिया आदेश, परीक्षा नियंत्रक रही अंजू लता कटियार इसी मामले में जेल में है बंद

वाराणसीJun 11, 2019 / 07:31 pm

Devesh Singh

UPPSC

वाराणसी. यूपीपीएससी की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम) तृतीय लालचन्द्र की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। विवेचक व सीओ पिंडरा डा.अनिल राय की तरफ से दिये गये प्रार्थना पत्र में लोक सेवा आयोग के कार्यालय व अभिलेखों की जांच के लिए सर्च वारंट जारी करने की निवेदन किया गया था जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले को संबंधित कोर्ट में ले जाने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़े:-कभी जिनके हाथों से उजड़ा था सुहाग, अब सुहागन के लिए बनायेंगे साड़ी
यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार पेपर लीक मामले में ही जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। इसी मामले में प्रिटिंग प्रेस के मालिक कौशिक भी जेल में बंद है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है जो तेजी से इस मामले में अपनी जांच कर रही है। पुलिस ने अंजू लता कटियार से जेल में पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति ली थी और पूछताछ भी किया था। लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं निकल पायी है। अब एसआईटी लोक सेवा आयोग के अभिलेखों की जांच करना चाहती है ताकि पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अहम सुराग मिल सके।
यह भी पढ़े:-घर में घुस कर बुजुर्ग महिला से की थी लाखों की लूट, दो गिरफ्तार
 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसटीएफ ने इस मामले में सबसे पहले सबसे पहले प्रश्र पत्रों की प्रिंटिंग से जुड़े कौशिक को गिरफ्तार कर चोलापुर में मुकदमा दर्ज किया था इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ा था और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़े:-छह लाख रुपये भरने के लिए लूट की फर्जी कहानी रची तो क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
 

Hindi News / Varanasi / लोक सेवा आयोग के कार्यालय व अभिलेखों के लिए पुलिस चाहती है सर्च वारंट, कोर्ट में दी याचिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.