वाराणसी

UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अंजू कटियार व कौशिक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

250 से ज्यादा पन्नो में दाखिल किया गया आरोप पत्र, फरार चल रहे सात आरोपियों के खिलाफ की जा रही कुर्की की कार्रवाई

वाराणसीAug 27, 2019 / 02:21 pm

Devesh Singh

Anju Lata Katiyar

वाराणसी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसी) के एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्र पत्र लीक प्रकरण में अंजू लता कटियार व कौशिक कुमार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एसआईटी ने 250 से अधिक पन्नो में आरोप पत्र दाखिल किया। इसी मामले में फरार चल रहे सात अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। बताते चले कि पर्चा लीक प्रकरण की जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था इसके बाद एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच करायी थी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर की इन तीन सीटों पर निगाहे, अखिलेश यादव से की है गठबंधन की तैयारी
यूपीपीएससी की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार व प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार पर एलटी ग्रेड परीक्षा का प्रश्र पत्र लीक करने का आरोप लगा है। 2018 में एलटी ग्रेड की परीक्षा का आयोजन किया गया था और 28 मई 2019 को पश्चिम बंगाल की खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा किया था। एसटीएफ ने चोलापुर थाना क्षेत्र से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार को गिरफ्तार किया था इसके बाद क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज जाकर परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत अंजू लता कटियार को पूछताछ के लिए बनारस लायी थी इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में सात अन्य लोग भी आरोपी बनाये गये हैं। सात आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी लेकिन जमानत नहीं मिल पायी थी इसके बाद से सात आरोपी फरार हो गये थे। एसआईटी ने फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़े:-बच्ची की जान बचाने के लिए आधी रात को दरोगा ने डोनेट किया ब्लड
 

Hindi News / Varanasi / UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अंजू कटियार व कौशिक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.